Top 100+ Birthday Poems on sister in Hindi | बहण पे कविताये

हेलो दोसतो आज हम लेकर आये हे बहुत ही खास बर्थडे कविता हिन्दी मे खास आपके बहण के लीये जो आप उसे whatsapp पर send कर सकते हे या फिर बहण के लीये बर्थडे कविता स्टेटस भी रख सकते हे. मे आशा करता हू की आपको ये कविता बहुत पसंद आयेगी.

आप बहण को birthday poem for sister from brother,birthday poem for sister in law,birthday poem for sister funny,birthday poem for sister in heaven एसे बहुत सारे तरीकोसे भेज सकते हे| ईसी तराह आप birthday poem for a best friend like a sister,birthday poem for cousin sister,birthday poem for sister in hindi, birthday poem for sister funny, birthday poem to a friend turn sister, birthday poem for sister in heaven, birthday poem for older sister, birthday poem for your sister इन पर भी यूज कर सकते हे|Birthday poem for sister in law in Hindi

पक्की दोस्ती, ढेर सारी मस्ती…
मेरे लिए सारी दुनिया से लड़ती, घुसा भी करती…
बड़ी हो या फ़िर छोटी, बहनें तो बहनें होती…

Happy Birthday Sister..❤️

बचपन बीता, तुम संग खेला.. मिला मुझे, सुनहरी यादों का मेला..
बचपन संवारा, तुम संग जैसा साथ तुम्हारा, फूलों सा महका

Happy Birthday Sister..❤️

मेरे घर को अपनी हंसी से महका रही है वो अल्लाह की रहमत है, मेरी बहन है वो
मेरी पहली दोस्त मेरी हमराज़ है वो मेरी परी है, मेरी बहन है वो
मेरी हर बात जानती है मेरा दर्द पहचानती है वो मेरी ज़िन्दगी है, मेरी बहन है वो

@alihaidernoori

Sister birthday poems that make you cry in Hindi

लड़ती है, झगड़ती है, मेरे उदास होने से उदास है वो मेरी जान है, मेरी बहन है वो
दुल्हन बन कर घर से विदा होने को तैयार है वो वो चांद से ज्यादा प्यारी है, मेरी बहन है वो
उसके बिना मेरा क्या होगा, यही सोंच कर परेशान है वो मेरे लिए फिक्रमंद है, मेरी बहन है वो

@alihaidernoori

दूर शहर में

आँधियों के कहर में

यूँ अकेले परेशान मत होना

ज्यादा दूर नहीं हूँ मैं अगर हो सके तो

एक बार फोन पर ही सही मगर

बात जरूर करना अपना ख्याल रखना

Happy Birthday Sister..❤️

@dany_solanki

बहिन 

मैं हर रात उसे अपने किस्से सुनाता हूँ,
हर रोज उससे लड़ता और मनाता हूँ
मैं उसके चेहरे की उदासी देख उसे हँसाता हूँ ।

मैं जहाँ रहूँगा, तुम भी वहीं रहोगी
मैं वो सब कुछ लाके दूँगा जो कुछ भी तुम कहोगी

तुम्हें कोई कमी होने नहीं दूँगा
खुद रो लूँगा पर तुम्हें रोने नहीं दूँगा ।

तुम्हारी हर ख्वाहिश को पूरा करना फर्ज है
मेरा तुम्हारा बड़ा भाई होना, जीवन का कर्ज है मेरा ।

मैं उसकी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन ढूंढ लाता हूँ
उसकी आँखों में आँसू देख मैं ये मेरा प्यार है
थोड़ा सा चुप हो जाता हूँ
जो मुझे उसके पास खींच लाता है।

– इंजी० रोहित कुमार दिवाकर

बहुत प्यारा लगता है

बहुत प्यारा लगता है, ‘बहना”तुम्हारा मुझे “भाई” कहके बुलाना,

वो प्यार से मुस्कुराना, वो बड़ी आँखो से घुरना,

समझना मेरी हर बात और मुझे सही गलत बताना,

वो रूठना तेरा फिर मुझे तुम्हें मनाना,

बहुत प्यारा लगता है “बहना” तुम्हारा मुझे “भाई” कहके बुलाना।

सुनके मेरी बेवकूफिया तुम्हारा हसं जाना, मेरी गलती पर डाँट लगाना,

उसके बाद मुझे प्यार से समझाना,नहीं थी और होगी तुमसे प्यारी छोटी बहन मेरी,

वो राखी और भाई दूज तुम्हारा टिका लगाना, मुझे रहकर दूर तुमसे अब

एक लम्हा भी नहीं बिताना, अब बस मुझे है अपनी सिया दीदी के पास रहना।

बहुत प्यारा लगता है “बहना” तुम्हारा मुझे “भाई” कहके बुलाना।


-तुम्हारा भाई

बहन तो होनी चाहिए…..

कैसी भी हो …

पर घर मे एक बहन तो होनी चाहिए….

जिसे देख ….. खुशियां बढ़ती रहे…

वो सूरत सलोनी चाहिए ….

बड़ी बहन में… वास हो माँ का….

छोटी बहन में बेटी सा दुलार हो…

जो रह जाये इन खुशियो से वंचित..

ऐसा न कोई घर-बार हो …

ये ही तो गहना है घर का….

इनसे ही घर मे जान हैं..

बेटी हैं पापा की पगड़ी…

बहने… भाई का अभिमान हैं

इसके जैसा सिप का मोती…

हर माला में पिरोनी चाहिये…

कैसी भी हो … पर घर मे

एक बहन तो होनी चाहिए….

मासूम सा तेरा चेहरा

मासूम सा तेरा चेहरा

भोली सी हंसी

सूरत तेरी मनभावन

तू मेरी छोटी बहन प्यारी सी

गुस्सा भी तेरा लगता है प्यारा

घर है हमारा रोशन तुझसे ही

तू ही हमारा सूरज तू ही तारा

तेरी खिलखिलाहट जो घर

भर में ना सुनाई दे कोई रंग,

ना कोई खिलौना सदा

यूं ही मुस्कुराते रहना

मेरा मन भी कुछ बोझिल सा

लगे तेरे साथ सोना, उठना,

खेलना लड़ना झगड़ना

लेकिन तेरे बिना मेरे जीवन में ना

तू मेरी छोटी सी प्यारी सी बहना

प्यारी सी बहना

तू मेरी परछाई सी लगती है,

मेरे संग जो खिल खिलाकर हंसती है,

जब भी होती हो साथ,

नहीं पता चलता कब बीता

दिन कब बीती रात

तेरी मुस्कुराहट मेरे चेहरे पर

लाती रंगत, तेरा रूठना में मेरा मनाना

मुझे भाती है तेरी संगत तेरी नटखट सी

हरकतें कभी जो होती है छोटी सी लड़ाई,

पर जब भी नहीं आती है मेरे पास

मुझे तेरी ही याद हर पल है आई,

करके कोई बहाना हमें तो सदा

यूं ही मिलना है क्योंकि तू ही बस

तू ही मेरी छोटी सी प्यारी सी बहना है !!!

मेरी बहना हैं

घर के सदस्यों का सबका कहना हैं

मंदिर के बाहर से तोकी मेरी बहना हैं

सारी उमर मुझे तुझको जेलना हैं।

प्यारी अच्छी दिखती थी बचपन में

जो तु पागल जेसी हरकते करती थी

जो तु अब तो सुधर जा तु सबका कहना हैं

दिमाग़ खाने वाली मेरी बहना हैं

सारी उमर मुझे तुझको जेलना हैं।

ज़िंदगी में करती थी बहुत सी तु भूल

आँसु बहाकार बनाती, उनको तु शुल

भैय्या की ग़लती थी ऐसा कहना हैं

जुते खिलवाने वाली मेरी बहना है

सारी उमर मुझे तुझको जेलना हैं।

-तुषार पाराशर

Leave a comment