[2023]Happy New Year Shayri in Hindi | नये साल के उपर शायरी

दोसतो आज ये २०२२ साल भी खतम होणे वाला है और हम अगले साल यानी २०२३ साल मे जाणे वाले है इसी अवसर पर हम लेकर आये है आपके लीये कूच एसी खास शायरी ले कर आये है | हम पूर्ण विश्वास हे की आपको जरूर पसंद जरूर आयेगी | आप ये शायरी आपके दोसतो को भी भेज सकते है | आप ये शायरी whatsapp पर भेज सकते है या अपणे स्टेटस पर भी रख सकते है |

कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब,
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

new year shayri

दिन को रात से पहले,
चाँद को सितारों  से पहले,
दिल को धड़कन से पहले, 
और आपको सबसे पहले
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश
हम आपको बड़ा करते हैं मिस
हमसे पहले कोई कर न दे विश
इसलिए सबसे पहले आपलो
कर रहे हैं दिल से विश…

🥳🥳🥳🥳

पल पल से बनता है एहसास, 
एहसास से बनता है विश्वास, 
विश्वास से बनते है रिश्ते, 
और रिश्ते से बनता है कोई खास, 
जैसे आप
हैप्पी नई ईयर
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

आज भूल जाओ दुनिया क सारे गम,
चलो जमा एक संग तुम और हम.. 
आओ बांटे चारों तरफ खुशियां और प्यार,
चलो दिल खोल क बोले हैप्पी New Year!!

🥳🥳🥳🥳

इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

shayri

जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

नया साल आये बनके उजाले, 
खुल जाये आपकी किस्मत के ताले!
हमेशा आप पर रहे मेहेरबान घरवाले, 
चाँद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले!
नया 2023 साल मुबारक हो!

इक पल का क़ुर्ब एक बरस का फिर इंतिज़ार

आई है जनवरी तो दिसम्बर चला गया

🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

🥳🥳🥳🥳

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को

मुबारक मुबारक नया साल सब को

🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

ख़ुदा करे कि ये दिन बार बार आता रहे

और अपने साथ ख़ुशी का ख़ज़ाना लाता रहे

🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

💝 प्यार भरी शायरी 2023 🌸

आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते है, 
इसलिये हर दर्द सहते है,
कहीं आप हमसे पहले न विश करदो, 
इसलिये आपको पहले हैप्पी न्यू इयर कहते है!

shayri

आज फिर साल ने उस रोज़ को दोहराया है, 
आज फिर पहली मुलाक़ात का दिन आया है,
 आज फिर तुमको मेरी याद बहुत आएगी, 
आज फिर तुमने मेरी सोच को महकाया है.
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

ऐ दोस्त तूने मुझे बहुत प्यार दिया,
हमारा बहुत ख्याल रखा,
लेकिन अब जुदा होने का वक़्त आ गया है,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा 2023

गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक, 
और हमारी तरफ से आप को   
नया साल 2023 मुबारक.

गुजरे वक़्त का अँधेरा मिटा देते 
हो हर साल नयी उम्मीदें नए अरमान.. 
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल
नये साल की शुभ कामनये 2023

🥳🥳🥳🥳

काश खुशियों की एक दुकान होती 
और उसमे हमारी पहचान होती
लेलेते आपके लिए सारी खुसिया चाहे 
उनकी किस्मत हमारी जान होती!
Happy New Year 2023

देखिए पाते हैं उश्शाक़ बुतों से क्या फ़ैज़

इक बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है

न साथी है, न हमसफ़र है
कोई न किसी के हम न हमारा है 
कोई पर आपको देख कर कह सकते हैं 
एक प्यारा सा दोस्त हमारा भी कोई…

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है

🥳🥳🥳🥳

जो गुज़रे साल हुआ इस साल न हो,
उन् का इक़रार हो इंकार न हो,
मेरी बाहों में उंनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो
हैप्पी नई ईयर

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है
🥳2023 वर्ष की शुभकामनायें!🥳

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
आपको 2023 वर्ष की शुभकामनायें!

🥳🥳🥳🥳

इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर

ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से

साल-ए-नौ आता है तो महफ़ूज़ कर लेता हूँ मैं

कुछ पुराने से कैलन्डर ज़ेहन की दीवार पर

पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं

नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है

नये सालके आउवसर पर बिती बातोपर शायरी

बीत गया जो साल भूल जाएँ, 
उस नये साल को गले लगाये,
करते हैं दुआ हम रब्ब से सर झुका के, 
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नया साल मुबारक हो!

एक बरस और बीत गया
कब तक ख़ाक उड़ानी है

आपको ये शायरी कैसी लगी आप हम बता सकते है | अगर आपका कोई suggestion हो आप हम वो भी बता सकते है |